बेमेतरा-रायपुर। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना को लेकर राज्य में हमेशा कहा जाता रहा है कि यह कांग्रेस की बी टीम है, लेकिन अब कांग्रेस से ही विवाद सामने आ रहा है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढिय़ा सेना के बीच झड़प होने की खबरें सामने आई है।
सरदा में रंगमंच उद्घाटन में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने पर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने इसका विरोध किया। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना बाहरी लोगों का विरोध करती है। वहीं इस मामले में विरोध इतना बढ़ा कि, बात मारपीट तक आ गई। इस झड़प में छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के कार्यकर्ता और पूर्व फौजी सूर्या सिंह चौहान मारपीट में घायल हो गए। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरला थाने में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। इस मामले ने काफी बवाल मचा दिया है।