Damrua

Fyring boolets:धना धन चली गोलियां हमलावरों ने मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती….वीडियो


Damrua.com हमसे या हमारे समूह से जुड़ने के लिए क्लिक करे।


नीमराणा neemrana । रविवार को नीमराणा हाइवे किंग होटल पर हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और 7 दुकानों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। घटना सुबह 4 बजे की बताई है।जानकारी के अनुसार रविवार तड़के दो बाइक सवार बदमाश हाइवे किंग होटल पर पहुंचे। दोनों बदमाशों के पास हथियार थे। हथियारबंद बदमाश होटल में घुसे और काउंटर पर पर्ची फेंकते हुए दुकानों पर फायरिंग करने लगे।

एक बदमाश होटल के सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। बदमाशाें ने कहा कि अगर होटल चलान है तो फिरौती देनी होगी। दौनों बदमाश हरियाणा के बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram