Damrua

Two truck accident:दो ट्रको में जोरदार टक्कर,घंटो जाम रहा सड़क

राजापुर यूपी। कर्वी-राजापुर रोड में भरत पेट्रोल पंप के पास आमने सामने दो ट्रकों की भिड़त हो गई। इससे अज्ञात चालक घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घटना स्थल पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। इससे आवागन करने वाले ट्रक सहित अन्य वाहन खड़े। सडक से जब ट्रक हटाया गया। इसके बाद जाम खुला।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram