राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म स्त्री 2Ó ने सिनेमाघरो में खूब बवाल काटा है और कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. ये हॉरर कॉमेडी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही. इस दौरान कई फिल्में आई और चली भी गई लेकिन स्त्री 2Ó बॉक्स ऑफिस से टस से मस नहीं हुई. यहां तक कि अब चौथे हफ्ते में एंट्री करते ही इस फिल्म ने एक और कमाल कर दिखाया है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 22वें दिन यानी चौथे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?स्त्री 2Ó ने बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमा रखी है और ये ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है. साथ ही तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ती जा रही है. इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि कहानी में दम हो और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस भी दमदार हो तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं सिनेमाघरों में तहलका मचाते हुए अब स्त्री 2Ó रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार कम नही हो रही है. यहां तक कि चौथे हफ्ते में एंट्री करते ही इस फिल्म ने एक जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है.फिल्म की कमाई की बात करें तो स्त्री 2Ó ने अपने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरे हफ्ते के तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 8.5 करोड़, तीसरे शनिवार 16.5 करोड़ और तीसरे रविवार 22 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे मंडे फिल्म ने 6.75 करोड़, तीसरे मंगलवार 5.5 करोड और तीसरे बुधवार 5.6 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब मैडॉक फिल्म ने स्त्री 2Óके 22 दिनों की देश और दुनिया भर की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक स्त्री 2Ó ने रिलीज के 22 दिनों में घरेलू बाजार में 526.43 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं स्त्री 2Ó ने रिलीज के 22 दिनो में वर्ल्डवाइड 621 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2Ó ने 22वें दिन इतिहास रच दिया और इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2Ó के लाइफटाइम कलेक्शन (525.7) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बल्कि स्त्री 2Ó ने गदर 2Ó से 1 करोड़ ज्यादा ही कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब इस फिल्म के निशाने पर पठान का लाइफटाइम कलेक्शन (543.09) है. उम्मीद है की चौथे वीकेंड पर स्त्री 2Ó ये कारनामा भी कर ही देगी. बता दें कि स्त्री 2Ó दिनेश विजान के सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है. फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं.