Damrua

CG Sarangarh News:सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में मादक पदार्थ गांजा पे बड़ी कार्रवाई,आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में गांजा जप्त

सारंगढ़ sarangarh। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है 


Also Read –डोंगरीपाली पुलिस ने पकड़ा 22 किग्रा गांजा


जो पुलिस अधीक्षक व पुलिस अति अधीक्षक  के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 05.09.2024 को मुखबीर की कि सुचना पर ग्राम बिरनीपाली बेरियर पास घेराबन्दी कर टाटा 1512 ट्रक वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मौके पर आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी उम्र 28 वर्ष साकिन घासीदास नगर वार्ड नंबर 15 आई ई भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ0ग0) को पकड़ा गया जिसके पास से कुल 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2200000/- का बरामद कर जप्त किया गया।मौके पर NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ व साईबर सेल प्रभारी व साईबर स्टॉफ सारंगढ़ का विषेश योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram