दंतेवाड़ा dantewada। आकाशीय बिजले की चपेट में आकर सीआरपीएफ 111 बटालियन के दो जवानों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत् बारसूर में संचालित नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के दौरान लगभग तीन बजे आकाशीय बिजली गिरी।
Also Read –आकाशीय बिलजी ने जवान की जीवन लीला कर दी समाप्त
जिसकी चपेट में सीआरपीएफ 111 बटालियन के दो जवान कांस्टेबल महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश तथा कांस्टेबल एस. शहुअट आलम निवासी साहिबगंज झारखंड आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जवानों को ईलाज हेतु तत्काल एम्बुलेंस में जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद दोनों का मृत घोषित कर दिया गया। जवानों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।