Damrua

damrua logo
damrua logo

CG:आकाशीय बिलजी ने जवान की जीवन लीला कर दी समाप्त

 

0 एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे जवान, इसी दौरान हुआ हादसा

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कावडग़ांव स्थित सीआरपीएफ 85 बटालियन से जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे, इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बीजापुर लाया जा रहा था किन्तु रास्ते में है जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर 2024 को सुबह कावडग़ांव स्थित सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे। इसी दौर्ण तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ बस्तर बटालियन में पदस्थ जवान कमलेश हेमला पिता स्व मासा राम हेमला उम्र 23 वर्ष बेहोस हो गया। घटना के बाद साथी जवानों ने उपचार के लिए घायल जवान को बीजापुर लाय जाने के दौरान रास्ते में है जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान थाना बीजापुर क्षेत्र के संतोषपुर का निवासी था और वर्तमान में 85 वीं वाहिनी केरिपु केम्प कावडग़ांव में पदस्थ था। थाना बीजापुर में मर्म पंजीबद्ध अर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram