पाटन। ग्राम कौही में मिडिल स्कूल के हेडमास्टर को बी ई ओ ने निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डी ई ओ को पत्र लिखा हैं। बता दे की जिस बाइक में दुर्घटना से मिडिल स्कूल छात्र उमेश कुमार साहू का मौत हुआ वह बाइक हेडमास्टर संतोष कुमार महिलॉगे का था। जानकारी के मुताबिक हेड उक्त हेड मास्टर ने बच्चो को बाइक देकर नारियल खरीदने भेजे थे।
Read also:CG:अवैध शराब बेचते दो पकड़ाए,भारी मात्रा में देशी शराब जप्त