Damrua

damrua logo
damrua logo

अपराधो के रोकथाम पर सारंगढ़ पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा बेहद गंभीर,सार्वजनिक बोर पम्प वायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी स्नेहील साहू के द्वारा चोरी की बढती अपराधो के रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के द्वारा निम्न कार्यवाही की गई

(1) अप0क्रं0- 623/2024 धारा- 303(2) बी.एन.एस.- प्रार्थी गोपाल यादव पिता स्व0ईश्वर प्रसाद यादव उम्र 46 वर्ष सा0 वार्ड क्रमांक-12 फुलझरिया पारा सारंगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह नगरपालिका कार्यालय सारंगढ़ में समयपाल के पद पर पदस्थ है, सारंगढ़ वार्ड क्रमांक- 13 गाडाघाट पुलिया के पास सार्वजनिक बोर पंप मेें लगाये गये केबल वाॅयर 2.5 एमएम लगभग 50 मीटर को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा दिनांक- 30.08.2024 के मध्य रात्रि को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। पतातलाश विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी राहूल साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 22 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत् बालक रेंजरपारा वार्ड क्रमांक-15 सारंगढ़ को पुछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमो0 कथन के आधार पर चोरी गई मशरूका केबल वाॅयर 2.5 एमएम लगभग 50 मीटर को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कामिल हक़, सउनि सुनिता अजगल्ले, सउनि नीलाकर सेठ, कैलश जांगड़े आरक्षक ओमचंद साहू, भुनेश्वर चंद्र , गोपीचंद सिदार की प्रमुख भूमिका रही।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram