Damrua

damrua logo
damrua logo

स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन जारी, वल्र्डवाइड 700 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 का दबदबा सिनेमाघरों में कायम है. फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस से इसका खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. स्त्री 2 ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में खूब नोट छाप रही है. अब फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ क्लब का हिस्सा भी बन गई है.स्त्री 2 के 19 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ पार कर चुकी है. सैकनिल्क की मानें तो स्त्री 2 ने 19 दिन में वर्ल्डवाइड कुल 703.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ये इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने 703.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. पहले नंबर पर अब भी प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी है जिसने दुनिया भर में इस साल 1042.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अब तक गदर 2, बाहुबली, केजीएफ चैप्टर- 2, सुल्तान और सालार जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को धूल चटाई है. अब फिल्म का अगला टारगेट रजनीकांत की 2.ह्र है जिसने वर्ल्डवाइड 744.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 साल 2018 की स्त्री का सीक्वल है. इस सीक्वल का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में पर्दे पर रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram