24 घंटे के अंदर नाबालिग अपहृता को मध्यप्रदेश से किया बरामद।
केल्हारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय एमसीबी। जिले के केल्हारी थाना पुलिस को तेरह वर्षीय नाबालिग अपहृता को ढूंढने में बड़ी सफलता मिली है। केल्हारी पुलिस ने तत्परता दिखाई और चौबीस घंटे के अंदर नाबालिग को बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार दिनांक दो सितंबर दिन सोमवार को केल्हारी थाना अंतर्गत रहने वाले परिजन ने अपनी तेरह साल की नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया था और अपरहण की शंका जाहिर की। नाबालिग के परिजन ने सूचना दी कि उनकी तेरह वर्षीय लड़की बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों की सूचना पर केल्हारी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर केल्हारी पुलिस ने नाबालिग लड़की की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान पता चलने पर की मध्यप्रदेश राज्य के बिजुरी थाना अन्तर्गत कनई टोला में नाबालिग लड़की देखने को मिली है। सूचना पर पुलिस कनईटोला पहुंची। जहां से दिनांक तीन सितंबर दिन मंगलवार को नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है। केल्हारी थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव ने बताया नाबालिग अपहृता को मध्यप्रदेश राज्य के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम कनई टोला निवासी बुद्ध सिंह के घर से बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी अपहृता के परिजनों को दे दी गई है। नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए मनेंद्रगढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।