Damrua

damrua logo
damrua logo

नाचने से मना करने पर जीजा ने भाई के साथ मिलकर साली को लाठी-डंडों से पीटा

ललितपुर । जनपद में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक समारोह में जीजा के घर आई साली ने नाचने से इंकार किया, तो जीजा ने अपने भाई के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस मारपीट के कारण साली को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

पीडि़त साली, कुमारी नेहा देवी अहिरवार, जो कि ग्राम मनिया थाना पृथ्वीपुर जनपद निवाड़ी मध्यप्रदेश की निवासी हैं, ने अपने पिता और भाई के साथ थाना मड़ावरा में शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन आरती देवी के घर कुछ दिन के लिए आई थीं। कल शाम करीब पांच बजे, जब समारोह धूमधाम से चल रहा था, तो उनके जीजा राजकुमार और उसके भाई कल्याण ने उन्हें जबरदस्ती नाचने के लिए कहा। जब साली ने इंकार किया, तो दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

साली ने किसी तरह खुद को बचाते हुए सड़क की ओर भागी, जहां उसने डायल 112 की सरकारी गाड़ी को रोका और अपनी आपबीती सुनाई। डायल 112 की गाड़ी ने साली को थाना मड़ावरा छोड़ दिया, जहां से उसे वापस बहन आरती के घर तिसगना भेज दिया गया। वहाँ पहुंचकर उसने अपनी मझली बहन हर्षकुमारी को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पिता मौनलाल और भाई अजय कुमार को फोन किया।

परिजन तिसगना पहुंचे और साली को लेकर थाना मड़ावरा आए। वहां पर उन्होंने शिकायती पत्र देकर घटना की जानकारी दी। मड़ावरा पुलिस ने साली का प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल में कराया और गंभीर चोटों के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram