Damrua

सभी रह गए दंग और जमकर बजाई तालियां जब जामतारा वेब सीरीज के लीड एक्टर स्पर्श ने लाइव कार्यक्रम में आवाज बदलकर स्कैम करने की एक्टिंग की

सभी रह गए दंग और जमकर बजाई तालियां जब जामतारा वेब सीरीज के लीड एक्टर स्पर्श ने लाइव कार्यक्रम में आवाज बदलकर स्कैम करने की एक्टिंग की

IMG 20240903 203124
Oplus_131072

Screenshot 2024 09 03 20 37 03 94 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

 

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के दर्जनों स्कूल कॉलेज के हजारों छात्र एक साथ जुड़े साइबर की पाठशाला में, पूछे गए कुछ गंभीर तो कुछ चटपटे सवाल

जीपीएम पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव चल रहे साइबर की पाठशाला में जिले के हजारों छात्रों से रूबरू हुए बालिका वधु, लापता लेडीज और जामतारा सीरीज नेटफ्लिक्स के लीड एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव

IMG 20240903 WA0521
IMG 20240903 WA0523
IMG 20240903 WA0520 1
IMG 20240903 WA0514

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की एसपी आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा साइबर अपराधों से जागरूकता प्रसारित करने की दिशा में जीपीएम पुलिस के फेसबुक पेज पर साइबर की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाइव आकर साइबर एक्सपर्ट्स और पुलिस की मौजूदगी में साइबर अपराधों से बचाव के उपाय पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फिल्म लापता लेडीज और जामताड़ा वेब सीरीज के लीड एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव जीपीएम पुलिस के साइबर की पाठशाला का हिस्सा बने। स्पर्श श्रीवास्तव बॉलीवुड के अन्य कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं और हाल में

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान द्वारा निर्मित हिट फिल्म लापता लेडीज और बालिका वधु सीरियल के प्रमुख अभिनेता रहे हैं।

फेसबुक लाइव चल रही साइबर की पाठशाला में आज पेंड्रा डाइट कॉलेज, स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मीडियम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला और भारतमाता स्कूल के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने हिसा लिया तो मरवाही क्षेत्र के रानी दुर्गावती कालेज, डॉक्टर बी एस पोर्ते कॉलेज तथा उपासना एजुकेशन के नर्सिंग के विद्यार्थी और शिक्षकगण भी साइबर की पाठशाला से जुड़े।

लगभग एक घंटे के लाइव कार्यक्रम में कई छात्रों ने एक्टर स्पर्श से सवाल किए जिसमे स्वामी आत्मानंद स्कूल पेंड्रा की एक छात्रा नम्रता और पंकज जायसवाल ने एक्टर स्पर्श से पूछा कि क्या वो कभी साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं और कैसे अपनी पढ़ाई और एक्टिंग करियर बैलेंस किया जिस पर स्पर्श ने अपने साथ हुए केबीसी फ्रॉड के प्रयास के बारे में भी बताया। जब स्पर्श से जामतारा वेब सीरीज के एक सीन में आवाज बदलकर ठगी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जीपीएम पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव आवाज बदलकर डायलॉग डिलीवरी करके दिखाया, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए और जमकर तालियां बजाईं।
भारतमाता स्कूल की छात्रा सौम्या छात्र निशांत ने भी सोशल मीडिया पर आईडी की क्लोनिंग से जुड़े सवाल किए जिनका एक्टर स्पर्श ने जवाब देते हुए सेफ्टी टिप्स दिए। जिले के प्रतिभाशाली शिक्षक नागेंद्र सिंह ने फिशिंग के तरीकों के बारे में पूछा तो पत्रकार अखिलेश नामदेव ने विभिन्न साइबर फ्रॉड को रोकने तथा वेब सीरीज के शूटिंग दौरान स्कैमर्स को लेकर किए रिसर्च के अनुभव के बारे में पूछा , सभी सवालों का स्पर्श ने बखूबी जवाब दिया।

IMG 20240903 WA0517
IMG 20240903 WA0516
IMG 20240903 WA0515

 

कार्यक्रम के अंत में एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने जिले की एसपी भावना गुप्ता और उनकी टीम को साइबर जागरूकता के लिए उनके इस अभियान की सराहना करते हुए बधाई दी और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में डीएसपी निकिता तिवारी डीएसपी दीपक मिश्रा, एएसआई मनोज हनोतिया और आरक्षक रामचंद्र यादव और सभी थाना प्रभारियों की भूमिका रही।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram