Damrua

damrua logo
damrua logo

इस बाबा ने महिला श्रद्धालु को होटल और डेरे में बुलाकर किया रेप, VIDEO में कई और लड़कियों से बनाए संबंध

लुधियाना ludhiyana- शहर में उस समय माहौल गर्म हो गया जब एक महिला ने बाबा बलजिंदर पर रेप का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुद्वारा ठाठ चरण घाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने बताया कि बाबा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वहीं, सिख जत्थेबंदी नेता अमृतपाल सिंह मेहरो ने दावा किया है कि उनके पास एक वीडियो भी है। जिसमें बाबा ने खुद स्वीकार किया है कि उसके अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं।

 

महिला ने बताया कि पहली बार वह किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बाबा के पास गई थी। इसके बाद पिछले 2 सालों से उसकी बाबा बलजिंदर सिंह से बातचीत हो रही थी। बाबा ने कहा कि फिजिकल रिलेशन में आ जाओ। साथ रहेंगे और शादी कर लेंगे। जिसके बाद बाबा ने उसे कई बार डेरे में और होटल में बुलाया। जहां पर उसने उसके साथ संबंध बनाए। महिला ने कहा कि बाबा ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। वह मुझसे बात भी नहीं करता। मैं कई बार बाबा से होटल में मिल चुकी हूं। गुरुद्वारा चरण घाट अखाड़ा नहर के पास भोरा साहिब बना है, वहां पर एक कमरे के अंदर हम मिलते रहे हैं।

 

10 लाख रुपए देने की कोशिश

महिला ने बताया कि जब मैं वहां थी तो दो और लड़कियां आती थीं। मैंने बाबा से कहा भी कि तुम्हारी इन लड़कियों पर गलत नजर है। इस वजह से बाबा मेरे साथ मारपीट करने लगा। वह मुझसे नाराज हो गया। अब बाबा मुझे धमकियां दिलवा रहा है। मुझे लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। बाबा ने मामले को दबाने के लिए महिला को 10 लाख रुपए देने की कोशिश की थी। वहीं पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram