रायपुर raipur । शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ उरला थाना पुलिस ने अनाचार का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंडला की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना बीरगांव में हुआ है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत मध्यप्रदेश के मंडला महिला थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद मामला राजधानी रायपुर के उरला थाने पहुंचा और यहां आरोपी ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ 376-, 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थिया की शिकायतानुसार वो बीए की छात्रा है और उसके दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को शादी का झांसा देकर अंजाम दिया. करीब 1 वर्ष तक दोनो के बीच संबंध बने और अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पीडि़ता थाने पहुंचा और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. रायपुर पुलिस अब इस मामले में प्रार्थिया और आरोपी युवक दोनो का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ नियमों के मुताबिक गिरफ्तारी होगी।