Damrua

damrua logo
damrua logo

स्त्री 2 की सक्सेस के बीच राजकुमार राव की नई एक्शन फिल्म का ऐलान, अब मालिक बनकर गर्दा उड़ाएंगे एक्टर

स्त्री 2 फेम एक्टर राजकुमार राव ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए आज अपने बर्थडे पर फैंस को नया तोहफा पेश कर दिया है. राजकुमार आज 31 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर राजकुमार राव ने अपने फैंस को नई फिल्म का तोहफा सुबह-सुबह ही दे दिया है. राजकुमार ने बीती 30 अगस्त को फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म से बिना टाइटल और जानकारी के एक पोस्टर छोड़ा था और आज एक्टर ने अपनी फिल्म का नाम बताते हुए अपना फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है.बता दें, राजकुमार राव ने आज अपनी नई फिल्म मालिक का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कर दिया है. साथ ही बताया है कि आज से फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, फिल्म से एक्टर का एक धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें एक्टर हाथ में गन लिए एक जीप पर खड़े हैं. फर्स्ट लुक में राजकुमार राव एक एक्शन हीरो के लुक में दिख रहे हैं. फिल्म से अपना फर्स्ट लुक और इसके टाइटल का खुलासा कर राजकुमार ने लिखा है, मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है, शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही मुलाकात होगी. पोस्टर की बात करें तो इसकी टैग लाइन में लिखा है. मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.फिल्म मालिक टिप्स फिल्म प्रोडक्शंस कुमार तौरानी, जय सेवकरमानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर पुलकित हैं. बता दें, इन दिनों राजकुमार राव अपनी पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आज 31 अगस्त को स्त्री 2 अपनी रिलीज के 17वें दिन में चल रही है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram