Damrua

damrua logo
damrua logo

प्रधानमंत्री आवास योजना योजनांतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के लिए आवेदन आमंत्रित

कोरबा korba। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मूल उद्देश्य प्रदेश के सभी आवासहीन तथा बेघर परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। प्रदेश में वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन में एवं सामग्री की उपलब्धता/सहायता से दृष्टिकोण से लगभग 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 समर्पित मानव संसाधन की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है। समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।योजनांतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के पूर्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, नियम शर्तें एवं आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 शाम 05:30 बजे तक प्रारूप में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के नाम से प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोरबा के वेबसाइट 222.द्मशह्म्ड्ढड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram