Damrua

damrua logo
damrua logo

गुगल रिव्यू टास्क का पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर raipur। रेंज साइबर थाना, रायपुर ने कार्यवाही करते हुए गुगल रिव्यू टास्क का पार्ट टाइम जॉब के बहाने महिला से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त 500 से अधिक यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर श्वेता मेहरा ने थाना विधानसभा में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। श्वेता मेहरा ने पुलिस को बताया था कि गुगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से उनसे 29.49 लाख रुपए की ठगी हुई है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसको पहले वॉट्सएप ग्रुप में ऐड किया गया और बताया गया की ग्रुप में भेजे गए गुगल लिंक में रिव्यू देना है, रिव्यू के बदले रकम दिया जायेगा, प्रार्थी श्वेता मेहरा द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ रकम वापस किया गया। फि र प्रार्थी को इकोनॉमी टास्क दिया गया जिसके लिए प्रार्थी से रकम मांगा गया फि र टास्क सही पूरा नही होने की बात बोलकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। रेंज साइबर थाना को प्राप्त निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप एवं बैंक खातों से प्राप्त जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया गया तथा नेशनल पार्क सोसाइटी सूरत गुजरात निवासी आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई गोंडलिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों की सहायता से प्रार्थी से ठगी करने की बात स्वीकार कर की तथा बताया कि ठगी की रकम को विभिन्न खातों में रकम जमा करवाए गए थे। आरोपी बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान जाकर घटना को अंजाम देते थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ ोन, सिम कार्ड, बैंक खाता जप्त किया है। साथ ही आरोपी द्वारा हाल ही में 74 लाख मूल्य का नया घर खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका जिसका दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। प्रकरण में 500 से अधिक यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है। वहीं ठगी के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram