Damrua

damrua logo
damrua logo

फर्जी सीबीआई अफसर बनकर चोरी करने के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। फर्जी सीबीआई अफसर बनकर चोरी करने वाले गिरोह के दो फ रार सदस्यों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 82 हजार रुपए नगद बरामद किया। मामले में दो महिला सदस्यों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अन्य फ रार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

बता दें कि बिलासपुर सिरगिट्टी निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा ने थाना सिरगिटटी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 अगस्त को 4 पुरुष और 2 महिला उनके घर आए और खुद को सीबीआई अफसर बताया, सभी ने गले में परिचय पत्र भी लटकाया हुआ था। उन्होंने घर की महिलाओं जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे घर में सकरी निवासी विधा प्रकाश पाण्डेय के रखवाए पेटी को ढूढऩे लगे और पेटी को लेकर भाग गए। प्रार्थी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने विधा प्रकाश पांडेय को फ ोन कर जानकारी दी। विधा प्रकाश पाण्डेय बताया कि पेटी में पैसा और जमीन संबंधी कागजात थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्ध किया गया। थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ तीन टीमों को अलग अलग टीम के साथ रवाना किया। टीम ने घटना स्थल निरीक्षण, टेक्नीकल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फ र्जी सीबीआई गिरोह के दो महिला सदस्यों सिंधु वैष्णव एवं रानी बैरागी को घेराबंदी कर पकड़ लिया था तथा आरोपिया सिंधु वैष्णव से 20 लाख, रानी बैरागी से 10 लाख रुपये जब्त किया था। प्रकरण में पुलिस टीम अन्य आरोपियों की पता तलाश कर रही थी। इस दौरान शुक्रवार 30 अगस्त को इस मामले में फ रार दो आरोपी टंकेश्वर राजपूत पिता हरिन्द्रपाल सिंह उम्र 30 साल और हर्ष राजपूत पिता हरिन्द्रपाल उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 82 हजार रुपये नगद बरामद कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram