Damrua

damrua logo
damrua logo

CG Robrry:सूने मकान से हजारों रुपए के सामान पार

रायपुर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने हजारों रुपए के सामान पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकाश पंचोरी 35 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार का रहने वाला है। बताया जाता है कि अज्ञात चोर ने प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर घर से 1 नग टीवी व मोबाइल फोन पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 8 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram