Damrua

2 लाख गबन के आरोप में फड़ मुंशी सहित फर्जी हितग्राही पर जुर्म दर्ज

कोरबा korba। वन मण्डल कोरबा में तेंदूपत्ता संग्राहक महिला के नाम से नामिनी द्वारा फड़ मुंशी के साथ मिलकर सरकार की योजना में 2 लाख की बीमा राशि निकालकर गबन कर लेने का आरोप लगा हैं। दोनों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के ग्राम फूलसरी, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोल्गा का यह मामला है। बताया जा रहा हैं की शहीद महेंद्र कर्मा बीमा योजना की राशि 2,00,000/- को ग्राम फूलसरी के एक ग्रामीण के द्वारा फड़मुंशी के साथ मिलकर गबन किया गया। संग्राहक स्व. श्रीमती रंगमोती की मृत्यु वर्ष 2021 को हुई लेकिन उसका फर्जी संग्रहण दस्तावेज तैयार किया गया।उक्त राशि की भरपाई संबंधित दोषी व्यक्ति से किये जाने हेतु मामले में पुलिस ने उन पर धारा 471, 420, 467, 468, 34-ढ्ढक्कष्ट का जुर्म दर्ज किया गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram