Damrua

damrua logo
damrua logo

कंपनी के बड़े अधिकारी को गर्लफ्रेंड ने भेजी अपनी अश्लील Video, फिर होटल के कमरे में हुआ ये सब…

Mumbai मुंबई- जमशेदपुर की एक युवती ने मुंबई की मल्टीनेशनल कंपनी के एक बड़े अधिकारी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। हॉटल में बुलाकर उसकी बिना कपड़ो के वीडियो बना ली। फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए अधिकारी से 50 लाख रुपये ठग लिए।

 

पुलिस के मुताबिक, जमशेदपुर की रहने वाली श्वेता की सोशल मीडिया के जरिए मुंबई की मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी मेहुल साह से दोस्ती हो गई। ये दोस्ती तेजी से प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे से बातें करने लगे। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई और वह एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद युवती रांची आकर रहने लगी। स्वेता ने इसकी जानकारी अपने दोस्तों को दी। उन्होंने मेहुल को हनीट्रेप में फंसाने का प्लान किया। आरोपी युवती ने मेहुल को अपनी अश्लील वीडियो भेज कर उससे मिलने की चाहत जताई। उसने मेहुल को मुंबई से रांची बुलाया। मेहुल के रांची पहुंचते ही उसकी कथित प्रेमिका श्वेता और उसके दोस्तों ने पहले उसे शहर घुमाया। उन्होंने मेहुल के लिए रांची के एक प्रतिष्ठित होटल में कमरा बुक कराया। जहां श्वेता और मेहुल ठहरे। इसी दौरान श्वेता ने मेहुल का अश्लील वीडियो बना लिया।

 

स्वेता उस वीडियो को वायरल करने की धमकी मेहुल को देने लगी। उसे उसके परिजनों को भेजने की भी धमकी दी गई। मेहुल के मुताबिक, स्वेता और उसके साथियों ने उससे लगभग 50 लाख रुपए की वसूली हवाला के जरिए की। उसके बाद भी युवती और उसके दोस्त उससे और रुपयों की डिमांड करने लगे। इसी को लेकर मेहुल और उसकी कथित प्रेमिका के बीच रांची में विवाद हो गया। स्वेता के दोस्तों ने मेहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट कर रहे आरोपियों को पकड़ लिया। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram