Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:6 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के जंगल में सज रही जुए की महफि ल पर थानेदार के बदलते ही छापा पड़ गया। पुलिस कप्तान के संज्ञान में भी यह बात लाई गई थी और उनके निर्देश के बाद दबिश देकर दबोचा गया। वैसे जिले के दूसरे सरहदी और जंगली इलाके के थाना क्षेत्र में भी जुए के फड़ सज रहे हैं।ग्राम चिचोली के मुख्य मार्ग से लगे जंगल में 2 किलोमीटर अंदर तम्बू तानकर जुआ खेलने वाले 6 जुआरियों को पकड़ कर 44850 रु नगदी रक़म 11 नग मोटर साइकिल एवं 5 नग मोबाइल कुल क़ीमती 7 लाख रूपए जप्त किया गया है। अन्य फऱार जुआरियों की पतासाजी जारी है।पकड़े गए जुआरियों में अंकित महंत पिता कौशल महंत उम्र 39 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति टॉकीज़ के पास चाँपा जि़ला जाँजगीर चाँपा , रामकिशोर राठौर पिता देवी प्रसाद राठौर उम्र 62 वर्ष साकिन नूतन कालोनी जाँजगीर चाँपा, अशोक पंडा पिता लक्ष्मीधर पंडा उम्र 49 वर्ष साकिन थानापारा चाँपा, दिनेश कुमार टंडन पिता छातराम टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन बरबसपुर कर्रानाला जि़ला कोरबा , मुकेश मेहरा पिता पंचराम मेहरा उम्र 24 वर्ष साकिन चेकपोस्ट बॉल्को और उपेन्द्र राठौर पिता रामचंद्र राठौर उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड क्र 12 जाँजगीर शामिल हैं।मौके से जप्त वाहन इस प्रकार हैं

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram