रायपुर। एसआई भर्ती में सालों के विलंब को लेकर तथा जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में डटे अभ्यर्थियों को गृहमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से बातचीत की और उनकी शंकाओं का समाधान किया है। एसआई के अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया है कि भर्ती का रिजल्ट 4 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि साल 2018 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा शुरू हुई थी, लेकिन 6 साल बाद भी अब तक कोई भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। तब से लेकर अब तक सैकड़ों अभ्यर्थी राजधानी के सड़कों पर धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च कर सरकार से जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे, कोरोना काल के दौरान महामारी की वजह से यह आंदोलन फीका पड़ गया। इसके बाद साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान जून-जुलाई 2022 में शारीरिक नापजोक, 29 जनवरी 2023 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई थी, वहीं 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा चली, शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक हुई और साक्षात्कार परीक्षा 17 अगस्त 2023 से 08 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया। सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद रिज़ल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में निराशा बनी हुई है। गृह मंत्री के आश्वासन के बावजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार तारीखें दी गई थी और एक बार फिर उन्हें सिफऱ् एक और तारीख दी गई है, अब देखने की बात यह होगी की इस बार क्या होता है। गृहमंत्री के घर के बाहर किया प्रदर्शन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों ने बुधवार को गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर इच्छामृत्यु की मांग की। प्रदेशभर से सैकड़ों अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। परीक्षा होने के 6 साल बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है।