जांजगीर-चांपा। नाबालिग बालिका को आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी पवन कुमार बरगाह उम्र 20 वर्ष पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 363, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके ठिकाने पर घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि दाऊलाल बरेठ, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक शेषनारायण साहू, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।