सारंगढ़। आबकारी आयुक्त सह-सचिव आर संगीता के निर्देश तथा सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में ए.डी.ओ. आनंद वर्मा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी मुखबिर सूचना पर ग्राम छिंचपानी से लगे जंगल नाला और तालाब के पास 235 लीटर महुआ शराब सहित 4800 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक लगातार मुखबिर सूचना के मद्देनज़र आनंद वर्मा और उनकी टीम के द्वारा बुधवार को छिंचपानी के जंगल में दबिश दिया गया जहां नाला और तालाब के पास छापेमारी में आनंद वर्मा और टीम ने 235 लीटर महुआ शराब एवं 4800 किलोग्राम बरामद कर विधिवत् महुआ लाहन नष्ट कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट की धारा 34(1 क.) (च) 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
उक्त कार्यवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी उपनिरीक्षक हाबील खल्खो आरक्षक गणेश, धीरज, मोहनलाल चैहान की भूमिका सराहनीय रही।
क्या कहते है आनंद वर्मा
सारंगढ़ आबकारी विभाग के एडीओ आनंद वर्मा ने कहा की ग्राम छिछपानी के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण भारी मात्रा में किए जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हो रही थी जिसपर विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश तथा कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में छिछपनी के जंगल में दबिश दिया देने पर 235 लीटर महुआ शराब और 4800 लीटर महुआ लाहन मौके से बरामद कर विधिवत लाहन की नष्टीकरण किया गया ।कहा की हमारे पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले थे जिनके विरुद्ध आबकरी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पता साजी की जा रही है ।