रामानुजगंज। रिंग रोड पर कंटेनर व टे्रलर के बीच हुई टक्कर में हाजीपुर निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के 12 घंटे बाद स्वजन हाजीपुर से रामानुजगंज पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर ड्राइवर देवेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय सागर सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी थाना पिपरादेवर अंतर्गत हाजीपुर जिला बेगूसराय निवासी वाहन चालक था। गत रविवार को वह कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड करके औरंगाबाद महाराष्ट्र से पटना बिहार जाने के लिए निकाल था इसी दौरान रामानुजगंज रिंग रोड में उसके कंटेनल की टेलर से टक्कर हो गई। इस हादसे में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया किंतु उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके बाद रामानुजगंज पुलिस ने इसकी जानकारी देवेन्द्र के स्वजनों को दी। घटना के 12 घंटे बाद ही स्वजन रामानुजगंज पहुंच सके। और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक की तीन पुत्रिया तथा तीन पुत्र है जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।
इस हादसे का सबसे दुखद पहलु यह है कि एक हादसे के एक दिन पहले ही मृतक की पत्नी ने उससे यह काम छोडऩे के लिए कहा और कहा था कि नमक रोटी खाकर घर चला लेेेंगे पर साथ में रहेंगे और खुश रहेेंगे,आप इनती लंबी दूरी पर जाते हो तो डर बना रहता है। इस पर मृतक ने पत्नी से वादा किया था कि अब इस ट्रिप के बाद छुट्टी ले लूंगा और यहीं रहुंगा लेकिन इससे पहले की देवेंद्र अपनी पत्नी/परिवार के पास वापस पहुंच पाते रामानुजगंज में हुए इस हादसे ने उनकी जान ले ली।