Damrua

damrua logo
damrua logo

वेट्टैयन से रजनीकांत का सुपरकॉप लुक आउट, कंगुवा, जिगरा समेत इन फिल्मों से दशहरा पर भिड़ेगी थलाइवा की फिल्म

थलाइवा रजनीकांत स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टैयन रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म जेलर स धमाका करने बाद रजनीकांत अब फिल्म वेट्टैयन से बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर रूल करने के लिए तैयार हैं. टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में तैयार हुई फिल्म वेट्टैयन से आज रजनीकांत का न्यू लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में रजनीकांत को खाकी वर्दी में देख जा रहा है. वहीं, फिल्म वेट्टैयन से रजनीकांत का धांसू लुक शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. बता दें, इस फिल्म में रजनीकांत के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.फिल्म वेट्टैयन के पोस्टर में रजनीकांत के लुक की बात करें तो इसमें थलाइवा टू स्टार आईपीएस की वर्द पहने अपने इंटेंस लुक में दिख रहे हैं. रजनीकांत की आंखों पर काला चश्मा चढ़ा हुआ है. पोस्टर पर फिल्म वेट्टैयन की रिलीज डेट भी लिखी हुई है. फिल्म 10 अक्टूबर 2024 दशहरा के मौके पर रिलीज होगी. रजनीकांत ने एक आध्यात्मिक दौरे पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था, जिस पर अब वेट्टैयन के मेकर्स ने मुहर लगा दी है.बता दें, वेट्टैयन के अलावा 10 अक्टूबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर सूर्या और बॉबी देओल स्टारर मच अवेटेड फिल्म कंगुवा और बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट, वेदांग रैना की फिल्म जिगरा और राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज होगी. वेट्टैयन का निर्माण लाइका प्रोड्क्शंस द्वारा किया गया है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबती, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, मंजू वॉरियर, फहाद फासिल अहम सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram