नगरी। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात की 113वीं कड़ी का दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम ने घर पर श्रवण किया।
प्रधानमन्त्री ने अपने मन की बात की 113वीं में प्रेरणाप्रद बात कही।
आज की मन की बात – युवाओं पर फोकस रहा। युवाओं को स्पेस सेक्टर रिफॉर्म से फायदा। चंद्रयान की सफलता पर मनाया जश्न। नेशनल स्पेस डे मनाया। प्रधानमंत्री ने गैर राजनीतिक बैकग्राउंड वाले युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- युवा, देश की राजनीति में आने तैयार हैं , उन्हें सही मार्गदर्शन की तलाश पर बल दिया। हर घर तिरंगा से देश एकसूत्र में बंधा। महेन्द्र नेताम, जिलाध्यक्ष, भाजपा अजजा मोर्चा जिला धमतरी ने मोदी के गैर राजनीतिक बैकग्राउंड वाले युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान से प्रभावित होते हुए कहा कि हम गैर राजनीतिक बैकग्राउंड से हैं और संघर्षरत हैं। सदैव अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।