Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:पहले नाबालिक का अपहरण फिर अनाचार, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। थाना सहसपुर लोहरा में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/23 धारा 363 भा.द.वी. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि नाबालिग लड़की कही चले जाने या अपहरण होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार की गई द्य उक्त टीम द्वारा अपहृत नाबालिग लड़की की पता साजी हेतु लगातार आसपास और संभावित ठिकानों में पतासाजी कर संदेहियो से लगातार पूछताछ करती रही कि पतासाजी दौरान साइबर सेल के सहयोग से अपहृता को सरदारी खेड़ा थाना आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश से सन्देही मोहित निर्मलकर पिता शिवनारायण निर्मलकर उम्र 24 वर्ष साकिन माहराटोला थाना सहस पुर लोहारा के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया जाकर नाबालिक का महिला पुलिस अधिकारी से पुछताछ कर कथन कराया गया जो नाबालिक पीडि़ता ने अपने कथन में बताई की मोहित निर्मलकर द्वारा धटना दिनांक को पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर, बहला फुसलाकर भगाकर सरदारी खेड़ा लखनऊ उत्तर प्रदेश ले गया और उसके साथ नियमित रूप से शारीरिक सम्बंध बनाया है की मामले में धारा 366, 376(2)(हृ) भा.द.वी. एवं धारा 06 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई बाद नाबालिक को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, आरोपी मोहित निर्मलकर पिता शिवनारायण निर्मलकर उम्र 24 वर्ष साकिन माहराटोला हाल 557/771 सरदारी खेड़ा थाना आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लालमन साव, उप निरीक्षक रोशन बघेल , सहायक उप निरीक्षक सुनील यादव, प्रधान आरक्षक 424 ठाकुर और साइबर सेल का विशेष योगदान रहा। पुलिस की पूरी कोशिश है कि नाबालिक बालिका और बालक को रिपोर्ट के बाद जल्द से जल्द दस्तयाब करें और उनके परिजनों को सुपुर्द करें।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram