Damrua

damrua logo
damrua logo

शेयर निवेश में लाखों का मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला से 88 लाख की ठगी

रायपुर। रायपुर रेंज सायबर थाने में लाखों रूपयों की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला उत्तर प्रदेश से टूर पर आकर यहां के होटल क्लार्क इन में ठहरी आईटी इंजीनियर रश्मि शर्मा ने दर्ज कराया है। महिला से साइबर ठगों ने शेयर में निवेश कर लाखों रूपये का मुनाफा कमाने के नाम पर 88 लाख रुपये ठग लिये।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से टूर पर आकर यहां के होटल क्लार्क इन में ठहरी आईटी इंजीनियर रश्मि शर्मा (42 वर्ष) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह नोएडा में टेक महिंद्रा कंपनी में आइटी इंजीनियर हैं। वे रायपुर में कंपनी के काम से आई हुई थी। इस बीच गूगल में सर्च करने के दौरान उन्हें एवेडेंस स्पार्क ट्रेडिंग प्रोग्राम का विज्ञापन दिखा। इसके बाद रश्मि ने उसमें दिए गए संपर्क नंबर पर फ ोन किया। दूसरी ओर से अंजली शर्मा नाम की युवती ने फ ोन उठाया। इसके बाद उन्हें वाट्सएप गु्रप इंडिया स्टॉक इंवेस्टमेंट एकेडमी-002 में जोड़ दिया गया। गु्रप में मेंटर नरेश राठी ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग करने पर भारी मुनाफ ा कमाने का झांसा दिया। वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद नरेश ने आईपीओ एलोकेशन के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराना शुरू किया। महिला ने आठ जुलाई से लेकर सात अगस्त तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 88 लाख रुपये जमा किया। इतनी राशि जमा करने के बाद शेयर में उन्हें लाभ नहीं मिला और न ही आरोपितों ने पैसे लौटाए। बाद में उन्हें सोशल मीडिया गु्रप से अलग कर दिया। जिसके बाद महिला को ठगे जाने पता चला तो महिला ने इसकी शिकायत रायपुर रेंज साइबर थाना में की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram