रायपुर। राजधानी में पुलिस वाहन के एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। दुर्घटना में राजधानी स्थित टिकरापारा थाना के टीआई और जवान सड़क हादसे शिकार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन एयरपोर्ट से ड्यूटी से लौटा रहा था। उस दौरान यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से ड्यूटी से लौट रहे टिकरापारा टीआई का वाहन किसी अन्य वाहन से टकरा गया। इसमें थाना स्टाफ के सात लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है है कि पिकअप वाहन को ओवर टेक करते समय हादसा हुआ। घायलों को मामूली चोट आई है, जिनको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।