Damrua

damrua logo
damrua logo

नक्सलवाद का होगा खात्मा,सात राज्यों के मुख्य सचिव ,डीजीपी और आम्र्स फोर्स के अफसरों के साथ मैराथन मंथन

 ब्लूप्रिंट का खाका खीचेंगे अमित शाह

रायपुर। अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी और आम्र्स फोर्स के अफसरों के साथ मैराथन मंथन कर ब्लूप्रिंट का खाका खीचेंगे।शुक्रवार शाम तक 70 अफसरों का दल भी यहां पहुंच गए है। सभी मेफेयर होटल में रुकेंगे, शनिवार यानी आज यही पर बैठक तय है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक लेंगे।राज्य में सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने 3 साल में नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प बताया था। छत्तीसगढ़ के लिए ये इसलिए ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि ये सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित है। छत्तीसगढ़ में होने वाली बड़ी बैठक में सभी राज्यों के डीजीपी से अलग- अलग चर्चा होगी। रायपुर में 24 अगस्त को गृहमंत्री शाह नक्सल मामलों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के साथ छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। नक्सल इलाकों में विकास कार्य केंद्र सरकार की नक्सल उन्मूलन के मामले में बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए इस बैठक को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ गृहमंत्री शाह सभी डीजीपी से अलग-अलग मुलाकात कर उनके राज्यों की स्थिति से अवगत होंगे। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और नक्सलवाद के खिलाफ फुल प्रूफ रणनीति पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, नक्सल मोर्चे पर आने वाले वक्त में संयुक्त रणनीति पर काम होगा। छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह की मंशा के अनुरूप काम हुआ है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram