रीवा। लोकायुक्त रीवा की टीम ने रायपुर कर्चुलियान के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित एक सेवानिवृत्त शिक्षक के अर्जित अवकाश का नकदीकरण देन के एवज में बतौर पेशगी यह राशि ले रहा था। सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की शिकायत लोकायुक्त को की और लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को 50 हजार रुपये की रिश्वत देते हुए पकड़ा गया था।