रायपुर। टाटीबंध स्थित टाटा मंगलम मोटर शोरूम के कर्मचारी ने फायनेंस की रकम 11 लाख 31 हजार 920 रुपए लेकर युवक के ठगी किया है। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी किशनु विराला 42 वर्ष ग्राम जेवरा का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि टाटा मंगलम शोरूम टाटीबंध के कर्मचारी तेजप्रताप सिंह ने प्रार्थी से डम्फर वाहन फायनेंस कराने के नाम पर 11 लाख 31 हजार 920 रुपए ले लिया और ना ही वाहन दिया और ना ही पैसा वापस किया। जिससे प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।