Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:इस जिले में कारोबारी हुआ उठाईगिरी का शिकार

 

रायपुर। राजधानी रायपुर का एक व्यापारी शनिवार को कवर्धा में उठाईगिरी का शिकार हो गया है। व्यापारी शनिवार दोपहर बस स्टेंण्ड के पास एक होटल में खाना खाने रूका था इसी दौरान किसी ने उनकी कार से दो लाख 20 हजार रूपये पार कर दिये। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी दिनेश जैन कवर्धा में कई व्यापारियों को इलेक्ट्रानिक सामानों की सप्लाई करते है। इसी सिलसिले में वे शनिवार को कवर्धा गये हुए थे। वे गंडई,परपोड़ी व लोहारा से वसूली करते हुए कवर्धा पहुंचे थे। और वसूली कर दोपहर करीब ढाई बजे वे बस स्टेंड कवर्धा पहुंचे थे जहां वे अपने वसूली के पैसे को गाड़ी में छोड़कर एक होटल मे खाना खाने गये थे। इस दौरान उनके वाहन चालक ने गाड़ी को एक प्राईवेट अस्पताल के सामने पार्क किया था। दिनेश जैन जब खाना खाकर वापस लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी मे रखे दो लाख 20 रूपयों से भरा बैग गायब था और कार में लॉक खोलने वाला औजार रखा था। जिसके बाद दिनेश ने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली थाने में दी। जिसके बाद पुिलस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही को खंगाला जिसमें पता चला कि एक युवक अपने चेहरे पर कपड़ा बंाधकर कार से चोरी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram