Damrua

damrua logo
damrua logo

CG Crime News:डकैती की योजना विफल 11 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल,देशी कट्टा व तलवार बरामद

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे 11 आदतन एवं शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उकने पास से पिस्टल, देशी कट्टा एवं अन्य हथियार जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस को शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग जरहाभाठा जतिया तालाब के पास बैठकर किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन पुिलस ने मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर योजना बना रहे युवकों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 01 नग पिस्टल, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 06 नग देशी कट्टा, 01नग तलवार, 01 नग चाकू , 02 नग फरसा, 01 कार एवं 07 नग मोबाईल जब्त किया है। पुछताछ में युवकों ने बताया कि वे लोगे एटीएम में डकैती की योजना बना रहे थे।

बताया जाता है कि पकड़ गये आरोपी आदतन एवं शातिर बदमाश है जो कई मामलों में जेल जा चुके है।

मामले में पुलिस ने स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन, राज उर्फ बडे सिदार पिता वास ुदेव उम्र 39 वर्ष सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन, मनोज कोसले उर्फ महराज कोसलेे पिता भुखउ कोसले उम्र 42 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, दिलीप बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, विकास उर्फ विक्की बंजारेे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल पिता घनश्याम उम्र 28 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मस्जिद गली, अश्वनी रात्रे उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा, विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौमर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड़ सतना मप्र.तथा मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड तिफ रा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram