कोरबा । सिटी कोतवाली क्षेत्र कोरबा में एक 13 वर्षीय मासूम किशोरी से हैवानियत का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान ने बताया कि सिटी कोतवाली के राताखार निवासी 13 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक उसे रास्ते में मिला। युवक ने छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक में बिठा लिया। फिर सुनसान स्थान में ले जाकर उससे अनाचार किया और बाद में उसके घर से कुछ दूर जाकर छोड़ दिया। किशोरी डरी सहमी हालत में घर पहुंची। घर के लोगों ने उसकी अस्वाभाविक हालत को देखकर पूछताछ की तो उसने पूरा वाकया बताया। वाकया सुनकर किशोरी के परिजन उसे साथ लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोरी घटना के आरोपी के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। लिहाजा पुलिस ने उन रास्तों के सी सी टी वी का सहारा लिया, जहां से किशोरी को आरोपी अपने साथ बाइक पर लेकर गुजरा था। लगभग एक सौ सी सी टी वी कैमरों के फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान की गई।पुलिस ने आरोपी कृष्णा पिता बुधराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सर्वमंगला शांति नगर, स्थाई निवासी ग्राम तिलकेजा थाना उरगा जिला कोरबा को भैसमा से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और उसका मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 65(1) एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।