Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:सोने चांदी के जेवर एवं कार चोरी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

 

राजनांदगांव। जिले के चिखली चाकी क्षेत्र के दीनदयाल नगर के एक घर से लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात तथा कार चोर करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अगस्त को रात्रि प्रार्थी नेमकरण जंघेल पिता झल्लू, राम उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 03 पंडित दीनदयाल नगर चौकी चिखली जिला राजनांदगांव अपने रात्रि ड्युटी के लिए पीटीएस राजनांदगांव गया हुआ था प्रार्थी की परिजन भी राखी त्यौहार में बाहर गये हुये थे। इसी दौरान दिनांक 17-18 अगस्त की मध्य रात्रि करीब 02-04 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर के दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखे वीवो कंपनी का मोबाइल ,एक होंडा कंपनी की कार नंबर सीजी 10-एडी 2959,आलमारी में रखे सोने व चांदी के आभुषण ,दो नग सिक्का,कुल कीमत 3,46000 रूपये को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस चौकी चिखली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों एवं मार्गो में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण करने पर घटना स्थल पर मोटर सायकल पल्सर 220 सीसी बिना नंबर का मिला। पता तलाश के मुखबीर से सूचना मिला कि बागनदी के पास दो व्यक्तियो को चोरी की गई कार में देखा गया है जो कार को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर उपरोक्त गठित टीम द्वारा बाघनदी पहुंच कर मुखबीर के बताये अनुसार आरोपी की पता तलाश कर 23 अगस्त को बागनदी के पास घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र खोब्रागडे उर्फ धर्मा पित्ता प्रकाश खोब्रागडे उम्र 26 वर्ष निवासी अष्टभुजा वार्ड थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र तथा अविनाश वाडके उर्फ अवि पिता मंगलदरा वाड़के उम्र 25 वर्ष, चंद्रपुर अष्टभुजा वाडर्, थाना रामनगर जिला चंद्रपुर, महाराष्ट को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। पुछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद पुिलस ने आरोपी धर्मेन्द्र के पास से एक नग सोने की अंगुठी, एक नग वीवों कंपनी मोबाइल व एक होंडा कंपनी की कार को जब्त किया गया व आरोपी अविनाश के पास से एक जोडी सोने की बाली व एक जोड़ी चांदी का बिछिया जब्त किया गया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram