Damrua

damrua logo
damrua logo

हरदी प्रबंधक रहता है नदारद,किसान हो रहे परेशान…जनप्रतिनिधि नाराज

damrua logo

सारंगढ़ sarangarh।।सेवा सहकारी विभाग हमेशा से सुर्खियों में रहता है इसी तारतम्य में सारंगढ़ के ग्राम पंचायत हरदी से खबर है की हरदी सेवा सहकारी समिति का प्रबंधक दुर्गेश साहू कार्यालय से अधिकतर समय नादारद रहता है जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को खाद बीज एवम अन्य कृषि से संबधी समस्याओं से दो चार होना पढ़ रहा है ।

जनप्रतिनिधियों में गुस्सा

प्रबंधक दुर्गेश साहू के गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में काफी रोष देखने और सुनने को मिल रहा है हरदी वार्ड पंच और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष हितेश अजगल्ले ने कहा की हरदी का प्रबंधक दुर्गेश साहू अधिकतर कार्यालय से नदारद रहते है जिसके चलते किसानों के कार्य अवरुद्ध हो रहे है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है हमने कई बार प्रबंधक को चेताया लेकिन उसकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है और अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह समय दूर नही की हम कार्यालय में ताला जड़ देंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रबंधक और विभाग की होगी ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे ने कहा है की पूर्व के कांग्रेस सरकार में जो लापरवाही बरती गई किसानों को परेशान किया गया वर्तमान के भाजपा की साय सरकार में बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने कहा की प्रबंधक दुर्गेश साहू अगर अपना कार्य करने में असमर्थ है तो स्तीफा देकर घर बैठे गैर जिम्मेदार प्रबंधक की क्षेत्र के किसानों को कोई आवश्यकता नहीं है ।

क्या कहते है किसान

किसानों की माने तो प्रबंधक के गैर जिम्मेदार कार्यशैली के कारण बार बार सेवा सहकारी समिति हरदी के कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है लेकिन हमारा काम समय में नही हो रहा .प्रबंधक अधिकतर कार्यालय से नदारद रहते है ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram