रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की राष्ट्रपति भवन में मंत्री परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास में जारी है। कैबिनेट की बैठक के बाद ब्रीफिंग के तहत कंक्रीट आवास कार्यालय, डी – 08 सिविल लाइन, रायपुर में होगी।
बता दें कि सचिवालय बैठक में स्टाफ यूनियनों के लिए डीए की ओर से भी घोषणा की जा रही है। जिन में सूजन जैसी स्थिति होती है, उन्हें राहत देने के संबंध में भी घोषणा की जा सकती है। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। अब देश के किसानों को कृषि उपज की खरीद-फरोख्त बिना पंजीकरण के करा सकेंगे। इससे छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों और किसानों को अधिकतम मूल्य मिलें। पहले प्रदेश के बाहर के लोगों को यहां शामिल करने में कई तरह की आशियाने लगते थे, इसे आसान बना दिया जाएगा।