Damrua

damrua logo
damrua logo

Morning news:घर की इस दिशा में जरूर रखें खाली गमला, जाने इस विषय में क्या कहता है वास्तुशास्त्र

Vastu gyan।।घर की इस दिशा में जरूर रखें खाली गमला, जाने इस विषय में क्या कहता है वास्तुशास्त्रवास्तु शास्त्र में घर में पौधे लगाना बहुत शुभ माना गया है. साथ ही, ऐसा भी बताया गया है कि पौधे हमेशा सही दिशा में रखने चाहिए तभी शुभ फल मिलता है. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में कभी भी खाली गमले को घर में नहीं रखने के बारे में भी कहा जाता है. हालांकि इसके विपरीत वास्तु शास्त्र ही यह कहता है कि घर में एक स्थान ऐसा है जहां खाली गमला ही रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से.ल बताएंगे.

घर में खाली गमला कहां रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि अगर आपका घर दक्षिण दिशा में है या फिर आपके घर की कोई ऐसी वस्तु या ऐसा कमरा दक्षिण दिशा में है जिसे वहां नहीं होना चाहिए था तो ऐसे में बिना ज्यादा पैसे खर्च करे आप एक खाली गमला घर ले आएं और उसे घर की दक्षिण दिशा में रख दें.इसके अलावा, अगर आप का घर सही दिशा में है और आपके घर की हर एक वस्तु उचित स्थान पर रखी है तब भी घर में एक खाली गमला अवश्य रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि खाली गमला घर की विपदाओं को काटता है और घर को बुरी नजर एवं नकारात्मकता से बचाता है.

घर में खाली गमला इसलिए रखना चाहिए

घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से राहु का बुरा प्रभाव कम होने लग जाता है. घर का वास्तु दोष दूर होता है. दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से यम का प्रभाव भी नहीं पड़ता है. अकाल मृत्यु जैसे योग नहीं बनते हैं. घर की तरक्की बाधित करने वाले दोषों से मुक्ति मिल जाती है.घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने का एक और लाभ यह भी है कि अगर घर पर कोई मुसीबत आने वाली हो तो वह मुसीबत खाली गमले के ऊपर चली जाती है और गमला चटक जाता है. ऐसे में आपको गमला फौरन बदलकर नया उस स्थान पर रख देना चाहिए. यह शुभ होता है.

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram