
डमरुआ डेस्क/ कॉलेज के छात्राओं ने बताया कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वैसे तो काफी समस्याएं हैं, लेकिन युवा वर्ग के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा शिक्षा है। स्कूल से लेकर कॉलेज की शिक्षा पुराने परंपरा पर चल रही है जिसको अपग्रेड करने की जरूरत है। युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलेगा तो न केवल युवा वर्ग का भविष्य बनेगा बल्कि क्षेत्र का नाम भी होगा। चूंकि रायगढ़ जिला औद्योगिक जिले के रूप में पहचान स्थापित कर चुका है यहां उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद युवाओं को अगर रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में निर्वाचित जनप्रतिनिधि रूपरेखा तैयार कर उस पर करते तो युवा वर्ग को रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा।
औद्योगिक जिले के रूप में पहचान बना चुके जिले में युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है। युवा वर्ग को शिक्षा के साथ ही साथ रोजगार का अवसर भी मिलना चाहिए। इसी विजन के साथ इस बार जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जाएगा।
-
जया कुमारी कश्यप (छात्रा)
हम ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। जिले में महाविद्यालयों की कमी तो नहीं है लेकिन इनको अपग्रेड करने की जरूरत है। नए विषयों की कक्षाएं चालू हो और पीजी के बाद आगे के लिए युवा वर्ग को बाहर न जाना पड़े।
-
रीमा शर्मा (छात्रा)
जिले में मेडिकल कॉलेज चालू हो गया है, लेकिन आज भी मेडिकल सुविधा जिले में बहुत अच्छी नहीं है। आज भी कई प्रकार के इलाज के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है। हम ऐसे जनप्रतिनिधि को अपना मत देंगे जो कि चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाए और सुविधा उपलब्ध करा सके।
-
सोनम सिंह राजपूत (छात्रा)
जिले के स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाई के साथ ही साथ प्रतिभावान खिलाड़ियों की भी कमी नहीं है, लेकिन जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है। अभ्यास के लिए कोई सुविधा नहीं है। युवा वर्ग इसी विजन के साथ मतदान करेंगे जो खिलाड़ियों के लिए स्पोर्टस एकेडमी चालू करने के दिशा में पहल करें।