छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बिलासपुररायगढ़

वकील ने डॉक्टर से की मारपीट, मेडिकल मोबाइल यूनिट से नर्स को बाहर घसीटा,जानने क लिए आगे पढ़ें

आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज., वकील ने भी किया काउन्टर केस

डमरुआ न्युज/बिलासपुर। बिलासपुर में एक वकील का डॉक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुदुदण्ड में मेडिकल मोबाइल यूनिट के डॉक्टर को मामूली बात पर हाईकोर्ट के वकील ने मारपीट की है। जिसके बाद पीड़ित डॉ.अंशुल ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है । डॉक्टर ने बताया कि वकील ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ना केवल उसके साथ मारपीट किया बल्कि सहयोगी स्टाफ और नर्स के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया । पुलिस मामले की जांच में जुट गईं है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

गौरतलब है कि शासन की महती स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश समेत जिले और शहर की स्लम बस्तियों में मेडिकल मोबाइल यूनिट से मरीजों का ईलाज किया जाता है। इसी क्रम में गुरूवार को निगम का मेडिकल मोबाइल यूनिट कुदुदण्ड स्थित स्लम बस्ती पहुंचा। ज्वाय अस्पताल के सामने चलित अस्पताल के बैन को खड़ाकर डॉ. अंशुल अपने स्टाफ के साथ मरीजों को देखने लगे। इसी दौरान एक वकील से मोटरसायकल हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वकील ने घर से डंडा लाया और डॉ.अंशुल को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वकील की पत्नी ने डॉ.अंशुल का हाथ मरोड़ा। पत्नी के साथ वकील ने नर्स और अन्य स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। मरपीट के दौरान चलित अस्पताल का डॉक्टर अंशुल बुरी तरह से घायल हो गए है।

घटना के बाद सिविल लाइन थाना पहुंचकर डॉक्टर ने वकील रजनीश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। अंशुल ने बताया कि वह राजकिशोर नगर का रहने वाला है। मेडिकल मोबाइल यूनिट में चिकित्सक का काम करता है। शासन के निर्देश पर मेडिकल मोबाइल यूनिट को कुदुदण्ड स्थित स्लम बस्ती में लेकर पहुंचा और मरीजों का उपचार करना शुरू किया । इस दौरान उसने अपनी मोटरसायकल को जय रेसीडेन्सी के सामने किनारे से खड़ा कर दिया था। कुछ देर बाद वही रहने वाले पेशे से वकील रजनीश बघेल मोटरसायकल को हटाने लगे,मोटरसायकल हटाते समय उन्होने कहा कि यदि मोटरसायकल गिरेगी तो इसकी जिम्मेदारी उसकी नही होगी। तब मैने तत्काल उनसे कहा कि 15 मिनट में लंच होगा। परेशान होने की जरूरत नहीं है मोटरसायकल हटा लूंगा। इसके बाद रजनीश बघेल ने गुस्से में आकर कहा कि मुझसे कैसे बचेगा और गंदी गंदी गाली देने लगा, अचानक उसने हाथ मुक्का से मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर घर के अन्दर से डण्डा लेकर आया और दौड़ाकर पीटने लगा। इस दौरान उसने बचने का प्रयास भी किया लेकिन उसकी पत्नी ने हाथ पकड़कर मरोड़ा, कपड़ा भी फाड़ दिया है।

घटना के ही दौरान मेडिकल मोबाइल यूनिट की नर्स सुलोचनी कश्यप निगम प्रशासन को फोन कर जानकारी देना चाह रही थी। ऐसा करते वकील की पत्नी ने देख लिया और दौड़कर स्टाफ के सदस्य निलेश कश्यप, गौरव यादव का हाथ पकड़ लिया। गाली गलौच भी की। विवाद के दौरान नर्स सुलोचनी कश्यप को वकील की पत्नी ने वैन से खींचकर नीचे गिरा दिया। नीचे गिरने से सुलोचनी को चोट पहुंची है। खींचतान के दौरान सुलोचनी का मंगलसूत्र भी टूट गया। घटना के दौरान और बाद में रजनीश और उसकी पत्नी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने डॉ.अंशुल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है साथ ही रजनीश बघेल की शिकायत को भी दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि मामले की जांच करेंगे। सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाएगा। फिलहाल दोनो की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 294,323,506 और 34 के तहत अपराध कायम कर लिया गया है।

  • थाने में भी हुआ जमकर विवाद

बताते चलें कि दोनो पक्ष सिविल लाइन थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे । रजनीश के साथ पुलिस पर दबाव बनाने करीब आघा दर्जन वकील भी थाने पहुंचे। इस दौरान रजनीश ने कहा कि डाक्टर ने पहले हमला किया। हमारे पास प्रमाण है। यदि डॉ. रिपोर्ट लिखवाता है तो हम बताएंगे, ऐसा कहते हुए रजनीश ने दबाव भी बनाने का प्रयास किया। दूसरी तरफ डॉक्टर अंशुल ने पत्रकारों से कहा कि कानून का जानकार और हाईकोर्ट का वकील होने का यह अर्थ नहीं होता कि उसके साथ मारपीट किया जाए। जबकि उसने कोई गलती भी नहीं की है,सरकार के आदेश पर मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन मेरी जिम्मेदारी है। मैं अपना काम कर रहा था। रजनीश ने उसकेऔर साथियों के साथ मारपीट कर सरकारी काम में बाधा डाला है। अब मुझ पर वकील लोग समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। निगम प्रशासन को सारी जानकारी को मैने साझा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×