
डमरुआ न्युज/लैलूंगा। छत्तीसगढ़ में आगामी 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान संपन्न कराया जाएगा वहीं दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद चुनावी रण का आगाज हो गया है। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने लैलूंगा विधानसभा से इस बार महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए वर्षों से संघर्षरत एवं पार्टी के लिए समर्पित रही विद्यावती सिदार को मौका दिया है। विद्यावती सिदार के विधायक प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही वे लगातार चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। चुनावी आगाज करते हुए एक तरफ उन्होंने मंदिरों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया तो वहीं दूसरी ओर बड़ों का आशीर्वाद लेकर चुनावी सफर की शुरुआत करते हुए विधायक चक्रधर सिंह की राजनीतिक सलाहकार रहे शिवकुमार सतपति (पाकरगांव) और मालिक पटनायक के साथ विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास रायपुर पहुंची और उन्होंने विधायक चक्रधर सिदार का आशीर्वाद लिया इस दौरान सिदार ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए सुख समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं दी.