कांग्रेसछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराज्य

VIdeo:पिछली बार कहर बनकर टूटे थे तो इस बार रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ ले ओपी दाल आंटे का भाव पता चल जाएगा:सीएम भूपेश

डमरुआ डेस्क।।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के पहले सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी (BJP), कांग्रेस सरकार पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसी बीच कांग्रेस के एक विधायक रामकुमार यादव (Ramkumar Yadav) ढेर सारे पैसे के पास दिख रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की है. रामकुमार यादव ने सफाई देते हुए अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस से चंद्रपुर विधानसभा से विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 200 और 500 रुपए के नोटों के कई बंडल बेड पर रखे हुए हैं. पैसे के ठीक सामने एक कुर्सी पर रामकुमार पानी पीते हुए  किसी की बात सुन रहे हैं. वीडियो 3 लोग दिख रहे हैं और चौथा अपने मोबाइल में चुपके से इसका वीडियो बना रहा है.

नोटों की गड्डी पर कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं- बीजेपी….
ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विधायक अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में पेश करते हैं. विधायक बनने से पहले वे गरीब थे. प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते थे. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गई है. कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है.

ओपी के बयान पर सीएम का पलटवार कहा दम है तो रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ ले ओपी…वीडियो

 

क्या ओपी स्वीकार करेंगे चुनौती ….

सीएम भूपेश बघेल के द्वारा ओपी को दी गई मीडिया वार्ता में रामकुमार यादव के खिलाफ चुनौती को ओपी स्वीकार करते है या नही इसपर कुछ कह पाना मुश्किल है परंतु लोगो की माने तो ओपी में अगर जितने का जज़्बा होता तो वे फिर खरसिया से चुनाव लड़ते लेकिन शायद भाजपा को पता था कि उमेश पटेल को हराने का दम ओपी में नही है और यही कारण है कि उन्हें भाजपा महामंत्री बनाकर झुनझुना पकड़ा दिया।लोग कहते है कि ओपी एक आईएएस अफसर है और उन्हें हर चुनौती स्वीकार होनी चाहिए ।बहरहाल सीएम की चुनौती ओपी को स्वीकार है या नही यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×