वीडियो वायरल @ पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महिला भक्तों में चले लात-घूंसे…

डमरुआ न्यूज/ उज्जैन।
विगत 4 अप्रैल से चल रही शिव महापुराण कथा व्यवस्थाओं के साथ आ व्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही है कई लोग तो पंडाल में बैठे हैं वा कई पंडाल के बाहर धूप में बैठकर कथा का श्रवण कर रहे हैं….. इसी बीच विगत दिन का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है चलती कथा में महिला श्रद्धालुओं के बीच लात-घुसे चले….. व महाराज जी कथा सुनाते रहे ….जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा वायरल …..कथा सुनने पूरे देश भर से लोग पहुँचे है ….. यह पूरा मामला कथा में आगे बैठने को लेकर दो महिलाओं में आपस में विवाद हुआ था…एक महिला बैठने के लिए दूसरी को अपना समान हटाने को कहा था…..इसी पर लात घुसे चले…जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
वीडियो—–
वीडियो—–