गुड मॉर्निंग न्यूज़टॉप न्यूज़

वायरल वीडियो @ पुलिस और प्रशासन का अमला लेकर पहुंचा कांग्रेसी नेता कारण जानकर हैरान हो जाएंगे….

डमरूआ न्यूज़ रायगढ़। शहर के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल अपनी पूरी मंडली के साथ धरना प्रदर्शन करते हैं और उनके इस प्रभाव में आकर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी ऐसी जगह पर कार्रवाई के लिए पहुंचते हैं जिस शिकायत की जांच पहले ही हो चुकी है और शिकायत झूठी पाई जा चुकी है। सत्ता और सत्ता धारियों के दबाव में आकर सिस्टम किस प्रकार से काम कर रहा है उसका नजारा इस वीडियो में आप स्वयं देखिए….।

कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल प्रशासनिक, पुलिस अमले के और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में डंके की चोट पर यह कहता नजर आ रहा है कि ढाबा वाला उसे पीने खाने के लिए बैठता रहता है इसलिए वह उसके समर्थन में यहां आया हुआ है। सत्ता के नशे में चूर इन युवा नेताओं की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार की लोगों के सामने क्या तस्वीर दिखाई जा रही है इसे सभी देख सुन और समझ रहे हैं; बस यदि फर्क नहीं पड़ता तो प्रशासन और पुलिस को, क्योंकि यूपी बिहार ढाबा संचालक खुलेआम अपने ढाबा में शराब परोस रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है और उस पर कांग्रेस के युवा नेता जी मुहर भी लगा रहे हैं, बावजूद इसके यूपी बिहार ढाबा संचालक की अवैध शराब की दुकानदार बंद करवाने की कूबत ना तो प्रशासन में और ना ही पुलिस में है। यह वायरल वीडियो है अपने आप में जनमानस के लिए एक बड़ा संदेश है बस इसे देखिए…… सुनिए …….और समझिए …… ।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला यूपी बिहार ढाबा संचालक की ओर से एवं उसके लोगों की ओर से की गई एक फर्जी शिकायत पर आधारित है। फर्जी शिकायत इसलिए कहा जा सकता है कि जब इस शिकायत की जांच प्रशासनिक अमले की ओर से की गई तो यह शिकायत झूठी निकली।

अब दूसरे पक्ष की ओर से इस संबंध में छाता मुड़ा बाईपास निवासी अनिल यादव ने एक शिकायत थाना प्रभारी जूट मिल सहित अन्य अधिकारियों से की है कि उसके हक अधिकार और कब्जे की भूमि खसरा नंबर 330/3 रकबा 0.012 हेक्टेयर संगीतराई रायगढ़ में स्थित है। इस पर उसने बाउंड्री वॉल बनाया है,जबकि इसी बाउंड्री और जमीन के बाजू में बृजेश यादव आत्मज सुरेंद्र यादव जो यूपी-बिहार ढाबा खोलकर दिन-रात अवैध शराब बेचने का धंधा करता है उसने मेरी जमीन में बेजा कब्जा करके मकान बना लिया है, जिसे तोड़ने का आदेश तहसीलदार रायगढ़ ने भी दिया है अवैध शराब बेचने वाला उक्त बृजेश यादव दिनांक 20/01/ 2023 को रात्रि लगभग 8:00 बजे अपने साथ राहुल यादव मुलायम यादव और योगेंद्र यादव को लेकर मेरे पास आया और यह सभी लोग मुझे धमकी देने लगे कि वे लोग आज मेरी boundary wall को तोड़ेंगे मैंने उपरोक्त धमकी की सूचना तत्काल रात्रि लगभग 8:30 बजे पुलिस थाना जूट मिल में दिया जिस पर जूट मिल पुलिस थाना द्वारा मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई एवं सुबह कार्यवाही करने का मुझे भरोसा दिलाया गया। पुलिस द्वारा दिए गए भरोसे पर विश्वास करके मैं थाने से अपने घर वापस लौट आया जिसके बाद रात्रि लगभग 12:00 बजे बृजेश यादव राहुल यादव मुलायम यादव और योगेंद्र यादव ने मेरी बाउंड्री वॉल को फाद कर मेरे मकान के परिसर में घुस आए और मेरी पूरी दीवार को तोड़ दिए जिसे मेरे पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा है और मुझे सूचना दी है।  इस शिकायत पर कोई कार्यवाही थाना प्रभारी जूट मिल की ओर से नहीं की गई और ना ही बाउंड्री वाल तोड़े जाने के बाद कोई कार्यवाही प्रशासन अथवा पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ की है।

युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर भी ₹200000 रंगदारी मांगने के आरोप की शिकायत

छाता मुड़ा बाईपास निवासी अनिल यादव ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को दी गई अपनी शिकायत में जिला कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि दिनांक 20/01/2023 को आशीष यादव के सहयोगी बृजेश यादव राहुल यादव मुलायम यादव और जोगिंदर यादव रात्रि लगभग 12:00 बजे मेरी बाउंड्री वाल फांद कर मेरी पूरी दीवार तोड़ दिए हैं जिसकी रिपोर्ट मैंने 21/1 /2023 को पुलिस थाना जूटमिल में किया है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है उपरोक्त घटना के पश्चात दिनांक 27/01/ 2023 को आशीष यादव के सहयोगी शुभम सिंह राहुल सिंह अनिरुद्ध गिरी तथा लगभग 10 अन्य व्यक्ति मेरे साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए परिवार सहित मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिसकी रिपोर्ट मेरी बहन संध्या यादव द्वारा दिनांक 27/02/ 2023 को दी गई है इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दिनांक 23/01/2023 को आशीष यादव के सहयोगी संजय सिंह गुड्डू सिंह राहुल सिंह और शुभम सिंह ने मेरा रास्ता रोक कर मेरे साथ झगड़ा झंझट किया एवं मुझे मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट मैंने उसी दिन जूटमिल पुलिस थाने की है ,इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

इसके बाद शिकायत पत्र में लिखा गया है कि आशीष यादव द्वारा मुझसे संपर्क करके कहा गया कि तुम्हारे साथ जो भी लड़ाई झगड़ा राहुल यादव मुलायम यादव शुभम सिंह राहुल सिंह अनिरुद्ध बृजेश यादव योगेंद्र यादव वगैरह कर रहे हैं वह मेरे कहने पर कर रहे हैं क्योंकि वह लोग मेरे आदमी है अगर तुम शांतिपूर्वक अपनी जमीन में मकान बनाना चाहते हो तो ₹200000 समाज सेवा के लिए मुझे दे दो। इस इलाके में मुझे चंदा दिए बिना कोई भी आदमी मकान नहीं बना सकता। शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि आशीष यादव द्वारा मुझे अभी धमकी दी गई है कि अगर उसे ₹200000 दिए बिना मेरे द्वारा अपनी भूमि में किसी भी प्रकार का निर्माण किया गया तो मुझे जान से मार कर फेंक दिया जाएगा और मेरा मकान गिरवा दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से ये गुहार लगाई है कि आशीष यादव का सहयोगी बृजेश यादव शहर के भीतर ट्रांसपोर्ट नगर में यूपी-बिहार ढाबा खुलकर खुलेआम दिन-रात अवैध शराब बेचने का धंधा करता है एवं पुलिस से मिलीभगत होने के कारण पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती है आशीष यादव और उसके सहयोगी द्वारा कभी भी मेरे एवं मेरे परिवार के सदस्यों के साथ हत्या जैसी गंभीर वारदात की जा सकती है एवं मौके पर बहुत ही गंभीर स्थिति बनी हुई है। जूटमिल पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश देने की कृपा करें। 27/03/2023 को पुलिस अधीक्षक से की गई इस शिकायत के बाद भी आज तक पुलिस की ओर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

(उक्त सभी तथ्य पुलिस और प्रशासन को भेजे गए शिकायत पत्र के हैं)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×