ओपी चौधरीचुनावजनसंपर्कटॉप न्यूज़रायगढ़

वार्ड नंबर 19 से निकली रैली में ओपी के पक्ष में बांधा शमा

डमरुआ News/ रायगढ़– वार्ड नंबर 19 में ओपी के पक्ष में सघन प्रचार की कमान आज बलबीर शर्मा, युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल पूर्व पार्षद अनूप रतेरिया पार्षद महेश कंकर वाल ने संभाली। घर घर जन संपर्क के लिए यह रैली गौरी शंकर मंदिर चौक से कोष्टा पारा से होते हुए गद्दी चौक, सुभाष चौक,गाँधी प्रतिमा,गाँधी गंज एम जी रोड, रामनिवास टाकीज के समीप से पुराना शनि मंदिर से न्यु मार्किट इतवारी बाजार से होते हुए मंदिर चौक में समाप्त हुई। गौतम अग्रवाल अनूप रतेरिया महेश कंकर वाल ने समवेत स्वर में कहा ओपी चौधरी को कमल छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है। अधिश रतेरिया ने कहा यूथ आइकॉन ओपी चौधरी जनता के लिए उम्मीदों के नायक बन रहे है ।आम जनता को यह उम्मीद है कि ओपी बदलाव के महानायक साबित होंगे। इस दौरान आदित्य शर्मा(टिंकू),निकुंज शर्मा,मनीष पालीवाल,रवि अग्रवाल,राहुल महमिया,दीपक मित्तल,सोनी अग्रवाल,भीम देवांगन,विक्की महराज,अप्पू सोंठलिया,संदीप शर्मा,मनीष अग्रवाल(दवाई), प्राचीर अग्रवाल,हर्ष गोयल,वंश गोयल,देवा कंकरवाल करवाल,मन्नू कंकरवाल,अरुण डालमिया गब्बर सहित बहुत से वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×