(मुकेश शर्मा/अजय सोनी) डमरुआ न्यूज़, बिलासपुर । मानस ज्ञान यज्ञ प्रवाह समिति दीनदयाल कॉलोनी मंगला सेक्टर -2 को सत्संग भवन नवरात्रि पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सत्संग भवन का उद्घाटन संपन्न हुआ । प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव पर मानस मंच परिवार की खुशी और व्याप्त भक्ति भाव के साथ प्रत्येक मानस प्रेमियों में उत्साह और भक्ति की झलक दिखाई दे रही थी । शुभ समय और शुभ मुहूर्त पर सभी मानस प्रेमी में एक साथ इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे ।
इस दौरान मानस मंच के अध्यक्ष बलिराम पांडे, यू.के.तिवारी लक्ष्मीकांत पांडे, मनमोहन तिवारी, मणिशंकर चतुर्वेदी, संजय द्विवेदी, शोभाराम गुप्ता, सतीश पांडे, दिलीप ठाकुर, उषा उपवन से पांडे जी, कोरी जी, मधुसूदन शुक्ला राधेश्याम शुक्ला दीवान जी तथा सभी गणमान्य नागरिक दीनदयाल कॉलोनी मंगला के सत्संग भवन पर उपस्थित रहे ।
जहां पर सभी ने बहुत ही सुंदर ढंग से रामायण पाठ कर वातावरण को श्री राम की भक्ति से सरोबार कर दिया। इस दौरान भक्तगण भगवान श्री रामचन्द्र जी के भजनों का आनन्द उठाते रहे जिसके बाद भोग-प्रसाद का वितरण किया गया ।